अलफाज़ को भी रहना पड़ेगा हिजाब मे*

soofi nooruddin


*बैठा हु लिखने फातेमा ज़हरा (स,अ)  के बाब मे*


*अलफाज़ को भी रहना पड़ेगा हिजाब मे


*तब्बत यदा भी पढ़ले तबररा के मोअतरिज़*


*लिख्खा हुआ हे देख खुदा की किताब मे*


*बेदार रहिये अपने अक़ीदे बचाइए*


*बदलाव आ रहा हे विलायत के बाब मे*


*बोला हे जो भी हज़रते मुख्तार (अ,स) के खि़लाफ*


*वो कर चुका हे खुद को मुक़य्यद अज़ाब मे*


*जल्दी बनेगा रोज़ये ज़हरा (स,अ) यक़ीन हे*


*ज़िन्दा हे शेर नस्ले रिसालतमआब मे*


*बख्शी गयीं जो सारे रसुलो को अज़मतें*


*जब मुत्तहिद हुयीं तो मिली बुतुराब मे*


(उससे सवाल जिसने कहा हे अली (अ,स) की दुआ कु़बुल नही हुई)👇🏻


*जिसकी ज़बा को हक़ ने कहा हे लिसाने रब*


*पुरी दुआ न होगी अली (अ,स) की शबाब मे*?????


*जो दुश्मने बतुल (स,अ) से करते हैं इत्तेहाद*


*वो लोग जी रहे हैं मुसलसल अज़ाब मे*


*आ कर वो लेगा क़ातिले मोहसिन (अ,स) से इन्तेक़ाम*


*बैठा हुआ हे युसुफे ज़हरा (स,अ) हिजाब मे*


*मक़ता*


*हैं कातिले बतुल (अ,स) से इस दरजा नफरतें*


*अब्बास रोज़ लानतें करता हु ख्वाब मे*


*खाके दरे आले मोहम्मद (अ,स)*