बिग बॉस 13 : पारस छाबड़ा की कुल संपत्ति जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बिग बॉस सीजन 13 अपनी आखरी पड़ाव में है। शो के 4 फाइनलिस्ट तय भी हो गए है जिसने सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, रश्मी देसाई और पारस छाबड़ा का नाम है। अपने पिछले कुछ पोस्ट में हमने आप सभी को सिद्धार्थ, असीम और रश्मी के बारे में बता चुके है, आज इस पोस्ट में हम पारस छाबड़ा के बारे में बात करने वाले है।






Third party image reference

पारस छाबड़ा का जन्म 11 जुलाई, 1990 को नई दिल्ली, भारत में हुआ था। 29 वर्षीय पारस धर्म से पंजाबी है। इनके पिता का निधन जब पारस 3 साल के थे तब है हो गया था और इनकी मां ने इन्हे अकेले पाला पोशा है। पारस एक बिज़नेस फैमिली से आते है पर बचपन से उन्हें एक्टिंग और मॉडलिंग में काफी दिलचस्पी थी।






Third party image reference

आपको बता दें कि पारस एमटीवी के रिएलिटी शो स्प्लिट्सविला सीजन 5 के विजेता रह चुके है। इस शो के बाद उन्हें बॉलीवुड में भी ब्रेक मिला था पर उनकी फिल्म बुरी तरह पिट गई थी। जिसके बाद पारस ने छोटे पर्दे पर कदम रखा और अपनी एक्स गर्लफ्रेंड सारा खान के साथ नाच बलिए में भी भाग लिए था। पारस छोटे पर्दे पर अब तक कुल 6 डेली शॉप शो में काम के चुके है।






Third party image reference

पारस इस वक़्त मुंबई में अपनी मां के साथ रहते है। इनकी गर्लफ्रेंड बिग बॉस में जाने से पहले तक आकांक्षा पूरी थी पर शो में जाने के बाद इन्हे कंटेस्टेंट माहिरा खान से प्यार हो गया है। बिग बॉस के घर में रहने के लिए पारस को हर हफ्ते करीब 2 लाख की फीस दी जा रही है। इनकी कुल संपत्ति की बात करे तो वो करीब 10 करोड़ रुपए है।